गया के मेयर-डिप्टी मेयर को मिला नेल्सन मंडेला नोबल पीस अवार्ड

गया से मनोज की रिपोर्ट ,

गया। राजनीति व समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों को लेकर गया नगर निगम के मेयर वीरेन्द्र कुमार उर्फ गणेश पासवान व डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव को गुरुवार को मुंबई के सहारा स्टार होटल में आयोजित भव्य समारोह में “नेल्सन मंडेला नोबल पीस अवार्ड 2022″ से नवाजा गया। साथ ही”मानद डॉक्टरेट की उपाधि” दी गई।जो कि St. Mother Teresa University, JBR HARVARD, U.S.A. व Cambridge School of Distance Education, U.K. द्वारा दिया गया।

गौरतलब है कि कोरोना काल में मेयर व डिप्टी मेयर की भूमिका काफी सराहनीय रही है। उन्होंने सभी वार्डों में व्यापक रूप से सैनिटाइजेशन अभियान चलाया था। दोनों ने कोरोना योद्धा के रूप सामाजिक कार्य किया। इसके आलवा जागरूकता सहित अन्य सामाजिक व राजनीतिक कार्यों में जनहित में चलाए गए व्यापक कार्य को देखते हुए अब उन्हें एक बड़े सम्मान से नवाजा गया। निश्चित रूप से यह सिर्फ गया ही नहीं बल्कि बिहार के लिए भी गौरव की बात है।

Next Post

दरोगा जी की अय्यासी

Fri Apr 29 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email बिहार पुलिस पर एक बार फिर से सवाल उठ रहे हैं। इस बार सहरसा के नौहट्टा थाना अंतर्गत डरहार ओपी के थानेदार शशिभूषण सिन्हा का चेहरा उभरकर सामने आया है। जो थाने में एक लाचार महिला से तेल मालिस करवा रहे हैं। बेटे को […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें