
कटिहार : भूसा के ढेर में छुपा कर रखा गया था चोरी का सोना-चांदी के साथ चार लोगो गिरफ्तार. डीएसपी ने कहा कि आबादपुर थाना क्षेत्र के ब्राह्मण टोला में हाल ही में हुए चोरी की वारदात के गुत्थी को पुलिस ने सुलझाते हुए पुलिस ने अजय मुखर्जी के घर नगद और आभूषण की चोरी से जुड़े मामले मे तीनो चोर और चोरी के आभूषण खरीदने वाले चार चोरों को गिरफ्तार किया गया है.पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि ये चोर ई-रिक्शा से घरों की रेकी के बाद चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. इनके पास से ढाई किलो चांदी, 65 हज़ार रुपया नकद, एक हथोड़ा, तीन हेक्सा ब्लेड, पेचकस के साथ चोरी में इस्तेमाल ई रिक्शा भी बरामद हुआ है. गिरफ्तार चोरों में मुन्ना उर्फ नब्बी, तैयब उर्फ लंबू और बुलबुल को पुलिस ने गुरफ़्तार किया है.