
बिहार के बिदुपुर प्रखंड कार्यालय में तैनात डाटा ऑपरेटर विकास कुमार को बीडीओ मनीष भारद्वाज ने निलंबित कर दिया है। कार्रवाई का कारण जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल होना है। डाटा ऑपरेटर विकास कुमार ने रिश्वत लेने के लिए अपनी मां कसम खाए बोले मां कहता हूं अपने रुपया से आपके बच्चे का एफिडेविट कराया हूं, दो हजार रुपए लेंगे।
मामला पानापुर की रहने वाली रिंकू देवी का है। वह पिछले तीन महीने से अपने दो बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र के लिए कार्यालय का चक्कर लगा रही थीं। डाटा ऑपरेटर विकास कुमार ने एफिडेविट और ऑनलाइन खर्च के नाम पर दो हजार रुपये की मांग की। इस मामले में पूर्व सैनिक धीरज कुमार सिंह ने वैशाली एडीएम, एसडीओ और प्रखंड विकास पदाधिकारी बिदुपुर से शिकायत की थी।महिला ने गरीबी का हवाला देते हुए दया की गुहार लगाई। इस पर ऑपरेटर ने कहा कि वह एक ही प्रमाण पत्र ले जाएं। इसके बाद वह अपने कक्ष में चला गया और महिला कार्यालय से लौट गईं।

बीडीओ मनीष भारद्वाज ने बताया कि विकास कुमार को कई बार चेतावनी दी गई थी। लेकिन उसके खिलाफ लगातार शिकायतें आ रही थीं। और एक वीडियो प्राप्त हुआ था जिसमें एक महिला से रुपए मांगने और लेने का बात की जा रही थी। इसलिए विभागीय कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया गया है।