2000 रुपए रिश्वत मांगने वाला डाटा ऑपरेटर निलंबित

बिहार के बिदुपुर प्रखंड कार्यालय में तैनात डाटा ऑपरेटर विकास कुमार को बीडीओ मनीष भारद्वाज ने निलंबित कर दिया है। कार्रवाई का कारण जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल होना है। डाटा ऑपरेटर विकास कुमार ने रिश्वत लेने के लिए अपनी मां कसम खाए बोले मां कहता हूं अपने रुपया से आपके बच्चे का एफिडेविट कराया हूं, दो हजार रुपए लेंगे।

मामला पानापुर की रहने वाली रिंकू देवी का है। वह पिछले तीन महीने से अपने दो बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र के लिए कार्यालय का चक्कर लगा रही थीं। डाटा ऑपरेटर विकास कुमार ने एफिडेविट और ऑनलाइन खर्च के नाम पर दो हजार रुपये की मांग की। इस मामले में पूर्व सैनिक धीरज कुमार सिंह ने वैशाली एडीएम, एसडीओ और प्रखंड विकास पदाधिकारी बिदुपुर से शिकायत की थी।महिला ने गरीबी का हवाला देते हुए दया की गुहार लगाई। इस पर ऑपरेटर ने कहा कि वह एक ही प्रमाण पत्र ले जाएं। इसके बाद वह अपने कक्ष में चला गया और महिला कार्यालय से लौट गईं।

बीडीओ मनीष भारद्वाज ने बताया कि विकास कुमार को कई बार चेतावनी दी गई थी। लेकिन उसके खिलाफ लगातार शिकायतें आ रही थीं। और एक वीडियो प्राप्त हुआ था जिसमें एक महिला से रुपए मांगने और लेने का बात की जा रही थी। इसलिए विभागीय कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया गया है।

Next Post

मुख्यमंत्री द्वारा घनसुरपुर घाट से देदौर घाट तक कार्यों का जायजा

Tue Apr 22 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बख्तियारपुर प्रखंड के लखनपुरा में गंगा नदी की पुरानी धारा को घनसुरपुर घाट से देदौर घाट तक पुनर्जीवित करने हेतु चल रहे कार्यों का जायजा लिया। जायजा के क्रम में जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव श्री संतोष कुमार […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें

News Update