
इस समय राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है जहां अपराधी एक बार फिर से बेलगाम होते नजर आ रहे हैं। सोमवार की रात अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए एक बस ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी और दूसरे शख्स को गोली मारकर घायल कर दिया ।घटना रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। मसौढ़ी मोड पर अपराधियों ने मिली जानकारी के अनुसार 10 राउंड फायरिंग कर इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। घटना के बाद पुलिस मह में खलबली मच गई सि टीएसपी के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई। घायल शख्स का इलाज निजी अस्पताल में कराया जा रहा है पुलिस ने उससे पूछताछ कर अपराधियों के बारे में जानकारी हासिल की है।
