पटना में सोमवार को नया राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है। दरअसल तेज प्रताप यादव ने पटना में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखे गए अटल पार्क का नाम बदलकर कोकोनट पार्क कर दिया है। इस पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि पार्क का नाम बदलना अपमानजनक है। यह अपराध के बराबर है।इधर, पार्क का नाम बदलने पर बीजेपी ने नीतीश सरकार को घेरे में लिया है।बीजेपी ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का वाजपेयी प्रेम दिखावा है। बता दें कि पहले इस कंकड़बाग इलाके में बने इस पार्क का नाम कोकोनट पार्क था। नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार सरकार ने कंकड़बाग में अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर विकसित किए पार्क, जहां उनकी मूर्ति लगी है, उसका नाम बदलकर कोकोनट पार्क कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर बने पार्क का नाम बदलना अपमानजनक है।
अटल बिहारी वाजपेई के नाम को हटाना लगभग अपराध के बराबर है।उन्होंने आगे कहा कि देश और जनता तेजस्वी यादव से सवाल करेगी। सीएम नीतीश कुमार अब भी उन्हें रोक सकते हैं और अगर अब भी नहीं रोकेंगे तो तेज प्रताप यादव अपना नाम भी बदल लेंगे क्या ?वन पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव को आना था पार्क के लोकार्पण के लिए. लेकिन विवाद शुरू होने के बाद तेज प्रताप यादव लोकार्पण के लिए नहीं पहुंचे.स्थानीय लोगो का दावा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा और विधायक MLC के फण्ड से पार्क का निर्माण हुआ था. मंत्री तेज प्रताप यादव से पार्क का नाम नही बदलने की अपील की है .