चाचा पारस के लिए चिराग का दरवाजा हमेशा के लिए बंद

Chirag’s door closed forever for Uncle Paras

हाजीपुर : अपने चाचा पारस के चुनावी क्षेत्र में घुस चिराग कर रहे है और किया दावेदारी का एलान.पार्टी ने कहा चाचा पारस को अब कोई न्योता नहीं उनके किये हमेशा के किये चिराग का दरबाजा बंद हो गया है .चिराग पासवान आज हाजीपुर से चुनाव लड़ने का एलान कर रहे है .हाथी घोड़ो और फूलो की बारिश से चिराग का स्वागत किया जायेगा .लम्बे समय से चाचा भतीजे के बीच चल रहे सियासी घमासान में आज फाइनल एलान हो रहा है .चिराग पासवान आज हाजीपुर पहुँच रहे है और हाजीपुर से चाचा पारस को आउट करने वाला एलान करने वाले है.चिराग पासवान की पार्टी लोजपा रामविलास आज हाजीपुर में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है और प्रदेश भर के नेताओ और समर्थको के सामने चिराग चाचा पारस की हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ने का एलान करने वाले है .राम विलास पासवान की मौत के बाद चाचा पारस और चिराग पासवान के बीच पार्टी और विरासत को लेकर लम्बी लड़ाई छिड़ी है,और इस विरासत की लड़ाई के केंद्र में रामविलास पासवान की परम्परागत सीट हाजीपुर का है .पशुपति पारस और चिराग पासवान दोनों फिलहाल NDA में है,लेकिन लोजपा के खाते में आने वाली सीटों को लेकर चाचा भतीजे के बीच महासंग्राम मचा है.

ऐसे में चिराग पासवान ने चाचा को पस्त करने वाला ब्रम्हास्त्र चला दिया और सीटों के बटवारे से पहले ही चाचा पारस की सीट से खुद चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है.कार्यक्रम की तैयारी से पहले ही पार्टी से साफ़ कर दिया है की चिराग पासवान हाजीपुर से चुनाव लड़ने जा रहे है और ये 100 % तय है.चिराग पासवान कई मौको पर हाजीपुर पर अपनी दावेदारी जता चुके है . चिराग के दावों पर अब पार्टी ने भी मुहर लग चुका है और पार्टी नेताओ ने साफ़ कर दिया है की चिराग पासवान के हाजीपुर से चुनाव लड़ने को लेकर कोई सस्पेंस अब नहीं है.इस एलान के साथ पार्टी ने चाचा भतीजे के एक साथ आने की सम्भावनाओ को भी ख़त्म करते हुए पशुपति पारस के लिए चिराग के दरवाजे बंद होने का एलान कर दिया है और पार्टी ने साफ़ साफ़ कह दिया है की चाचा पारस को चिराग पासवान की तरफ से कई न्योता मिल चुका है , लेकिन अब उनको कोई न्योता नहीं भेजा जाएगा .अब चिराग पासवान के दरवाजे को चाचा पारस हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है.

Next Post

पटना में अब 20 जनवरी तक सभी स्कूल बंद रहेंगे

Tue Jan 16 , 2024
All schools in Patna will now be closed till January 20

आपकी पसंदीदा ख़बरें