कटिहार : बच्चो का भविष्य कचरों की ढेर में

देख तमाशा शिक्षा विभाग का.. कटिहार मे नौवी और ग्यारहवीं के परीक्षा के प्रश्न पत्र मैदान मे बिखरा परा हालत मे मिला, शिक्षक इन बिखरे पड़े प्रश्न पत्र के ढेर से अपने विद्यालय के प्रश्न पत्र चुनते दिखे… कचरे के ढेर में प्रश्न पत्र की हालत पर सफाई देते हुए शिक्षा विभाग के डीपीओ प्रेम शंकर ने कहा कि दरअसल महेश्वरी अकैडमी मे प्रश्न पत्र रखने के लिए दो रूम आवंटित है, होली के बाद छुट्टी समाप्त होने पर अचानक कल से ही परीक्षा होने की कारण एक साथ जिले के 269 विद्यालय के शिक्षक प्रश्न पत्र लेने के लिए पहुंच गए थे, जिस कारण कुछ देर के लिए ऐसी स्थिति उत्पन्न हुआ था, जिसे कुछ देर के बाद ही व्यवस्थित कर लिया गया है, लेकिन कूड़े के ढेर जैसे स्थिति में विद्यालय के वार्षिक परीक्षा के प्रश्न पत्र कि ऐसे हालात पर कई तरह के सवाल उठना लाजिमी है।

Next Post

नवादा : बाजा बजाने को लेकर हुई मारपीट में कई जख्मी

Mon Mar 17 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email नवादा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आषाढी गांव में बजा बजने को लेकर हुई मारपीट में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए जिसे इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया तथा न्याय की गुहार को लेकर अनुसूची जातिथाने में आवेदन […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें