
बिहार में पहली बार आयोजित ‘मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव 2025’ के तहत क्विज प्रतियोगिता का गुरुवार को समाप्त हो गया। पाटलिपुत्र खेल परिसर में आयोजित राज्य स्तरीय फाइनल मुकाबले में जेएनवी स्कूल समस्तीपुर के जैफी जावेद और दीपांकर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, दूसरे स्थान पर सेंट कैरेंस स्कूल, पटना के अंबर सिन्हा और इशा भूषा, तीसरे स्थान पर सिंड्रेला इंग्लिश स्कूल, दरभंगा की न्याशा श्रीवास्तव और ऋषभ कुमार तीसरे रहे। फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के तौर पर रेरा के अध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने शामिल हुए। उन्होंने सभी विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।