मुख्यमंत्री द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व० चन्द्रशेखर जी को भावभीनी श्रद्धांजलि

पूर्व प्रधानमंत्री स्व० चन्द्रशेखर जी के जन्म दिवस के अवसर पर पटना में राजकीय जयंती समारोह का आयोजन बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी, पार्क नं0-2, कंकड़बाग में किया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व० चन्द्रशेखर जी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया एवं भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नन्द किशोर यादव, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, पूर्व मंत्री श्याम रजक, बिहार राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार, बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य शिवशंकर निषाद सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य व्यक्तियों, सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने भी स्व० चन्द्रशेखर जी की आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग द्वारा आरती पूजन, भजन-कीर्तन एवं देशभक्ति गीतों का गायन किया गया।

Next Post

बंगाल का स्थिति बांग्लादेश और पाकिस्तान जैसा-नीरज कुमार बबलू

Thu Apr 17 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email कटिहार : नीरज कुमार बबलू ने कहा कि ममता सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है, बंगाल का स्थिति बांग्लादेश और पाकिस्तान जैसा हो गया है. वहीं महागठबंधन में सीएम फेश को लेकर कहा कि कांग्रेस तो छोड़ दीजिए महागठबंधन के अन्य सहयोगी दल […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें

News Update