मुख्यमंत्री ने राष्ट्र रत्न महाराणा प्रताप स्मृति समारोह का किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधान पार्षद श्री संजय सिंह के सरकारी आवास 22 / एम० स्ट्रैण्ड रोड पर राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस के अवसर पर आयोजित राष्ट्र रत्न महाराणा प्रताप स्मृति समारोह का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राष्ट्र रत्न महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी और नमन किया।मुख्यमंत्री को विधान पार्षद संजय सिंह ने अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत किया।इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुमित कुमार सिंह, विधान पार्षद संजय सिंह, पूर्व सांसद एवं जदयू के वरिष्ठ नेता वशिष्ठ नारायण सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Next Post

नीतीश कुमार प्रगति यात्रा आतंक और दमन की यात्रा-दीपांकर भट्टाचार्य

Sun Jan 19 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email बेगूसराय: दीपांकर भट्टाचार्य ने नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा को जहां आतंक और दमन की यात्रा बताया और कहा की नीतीश कुमार को भाजपा की गोद में बैठकर बिहार को उत्तर प्रदेश बनाने का आरोप लगाया है. दीपांकर भट्टाचार्य ने सीएम के प्रगति यात्रा […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें