लोजपा (रामविलास) द्वारा आयोजित दावत-ए-इफ़्तार में शामिल हुये मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शहीद पीर अली मार्ग, लोजपा पार्टी कार्यालय में आयोजित दावत-ए-इफ्तार में शामिल हुए। दावत-ए-इफ्तार का आयोजन लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान की ओर से किया गया।मुख्यमंत्री को श्री चिराग पासवान ने साफा भेंटकर अभिनंदन किया गया। इफ्तार के बाद रोजे की नमाज अदा की गई, जिसमें दावत-ए-इफ्तार में शरीक मुख्यमंत्री सहित सभी रोजेदारों ने प्रदेश, समाज और देश में अमन-चैन, शांति एवं भाईचारा का माहौल कायम रहने की दुआ मॉगी।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, सहकारिता मंत्री डॉ० प्रेम कुमार, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डे, लघु जल संसाधन मंत्री संतोष कुमार सुमन, सूचना एवं जन-सम्पर्क मंत्री महेश्वर हजारी, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्रीमती लेशी सिंह, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य व्यक्ति एवं बड़ी संख्या में रोजेदार उपस्थित थे।

Next Post

विपक्ष के लोग बहुत ही अज्ञानी हैं-सम्राट चौधरी

Tue Mar 25 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email सदन में विपक्ष के हंगामे को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि विपक्ष के लोग बहुत ही अज्ञानी हैं, नीतीश सरकार को यह लोग लिखते थे तेजस्वी सरकार. यह लोग चाहते हैं की गुंडागर्दी से सरकार बदल दे मगर यह बदलने वाला नहीं है. […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें

News Update