नालंदा : यूपीएससी में सुमन सौरभ को 421 वां रैंक लाकर माता पिता का नाम रौशन किया  

जिला मुख्यालय बिहार शरीफ का सुमन सौरभ ने यूपीएससी की परीक्षा में 421 वां अंक प्राप्त कर न केवल अपने माता पिता बल्कि नालंदा का नाम रोशन किया है l रिजल्ट आने के बाद पहली बार अपने घर गढ़ पर पहुंचे सौरभ की माता श्रीमती प्रमिला कुमारी ने आरती उतार तिलक लगाकर स्वागत किया ।और इस सफलता के लिए उसे बधाई दी । सुमन सौरभ को मिली सफलता पर उनके पिता शिव शंकर प्रसाद जी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं । परिवार में खुशियों का माहौल है ।लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दे रहे हैं । दरअसल सुमन सौरभ बिहारशरीफ के गढ़ पर का रहने वाला है। इनके पिता शिव शंकर प्रसाद कटपीस कपड़े की दुकान चलाते हैं । ईनकी दो पुत्रियां और एक पुत्र हैं ।दोनों पुत्रियां बड़ी डॉक्टर सृष्टि गुंजन दूसरी डॉक्टर सलोनी सिन्हा हैं ।जबकि एकमात्र पुत्र सुमन सौरभ हैं ।
सुमन सौरभ ने यूपीएससी में 4 21 वां रैंक लाकर न केवल अपने माता-पिता का बल्कि नालंदा का नाम रोशन किया है। सुमन की प्रारंभिक पढ़ाई कैंब्रिज स्कूल में हुई जबकि आगे की पढ़ाई सैनिक स्कूल राजगीर में कि उसके बाद दिल्ली में उसने तैयारी कर आईआईटी में सफलता हासिल की। इस रैंक से सुमन सौरभ खुश तो दिखाई दे रहे हैं उनकी इच्छा है कि आगे फिर यू पी एस सी की परीक्षा में शामिल हो कर उच्च रैंक प्राप्त करें । हालांकि वर्तमान में सौरभ अंबाला रेलवे में असिस्टेंट डिविजनल मैकेनिकल इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं ।उनका मानना है कि इंसान अगर अपने लक्ष्य को निर्धारित करें तो वह बुलंदियों को प्राप्त कर सकता है ।सुमन सौरभ की माता शर्मिला कुमारी बताती है कि बचपन से ही सौरभ मेघावी रहा है और सभी क्लास में इस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। सुमन सौरभ अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को देते हैं ।

Next Post

राजगीर : कांग्रेस का नवसंकल्प शिविर

Wed Jun 1 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email राजगीर के कन्वेंशन सेंटर में कांग्रेस का दो दिवसीय नव संकल्प शिविर आज से शुरू हो गया। शिविर का उद्घाटन बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास ने किया। इस अवसर पर बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास ने पत्रकारों से कहा कि […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें