
BPSC की परीक्षा पास कर हाल ही में सरकारी शिक्षक बने एक युवक को कुछ लोगों ने अगवा कर लिया और बंदूक के बल पर उसकी जबरन शादी करा दी. टीचर को स्कूल से ही अगवा कर लिया गया था. बिहार में पकड़ौआ शादी का एक और मामला सामने आया है. BPSC की परीक्षा पास करने के बाद जैसे ही एक युवक की सरकारी टीचर की नौकरी लगी, कुछ लोगों ने उसे अगवा कर लिया और हथियार के बल पर उसकी जबरन शादी करा दी.