बिहार में अपराधियों का राज है -तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव का प्रेस कॉन्फ्रेंस बिहार विधानसभा में होली के बाद सदन की कार्रवाई शुरू हो गई है.सदन में कार्य स्थगन प्रस्ताव विपक्ष में लाइन ऑर्डर पर लाया था.बिहार में अपराध जिस तरह से बढ़ रहा है चिंता का विषय है.अपराधी बेलगाम हो चुके हैं.नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार चौपट हो रहा है.नीतीश कुमार के पास ही गृह विभाग है हमेशा से रहा है.सत्ता संरक्षण दे रहे हैं अपराधियों को.अपराधी बेलगाम हो चुके हैं पुलिस भाग रही अपराधी से डर कर ASI रैंक के पुलिसकर्मी की हत्या हो रही है तांडव हो रही है अपराधियों का.मुख्यमंत्री दो शब्द इस विषय पर बोल नहीं रहे हैं.बिहार में अपराधी घटनाओं को मैं महत्वपूर्ण आंकड़ा दे रहा हूं.नीतीश कुमार किस तरह से फेल हो चुके हैं सरकार चलाने में लॉ ऑर्डर को कंट्रोल करने में एनसीआरबी का रिकॉर्ड है.नीतीश कुमार के शासनकाल में अभी तक 60000 हत्या हुई बिहार में.बिहार में 25000 बलात्कार हुआ है बिहार में मुख्यमंत्री के रहते हुए बतोर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासनकाल में सबसे ज्यादा पुलिसकर्मी की हत्या और पिटाई हुई है.पहले ऐसे नहीं होता था.Sp के घर के सामने से आरा में तनिष्क में लूट होती है.हार में लगातार पुलिस वालों को पीटा जा रहा है अपराधियों द्वारा पुलिस पिट रही है. बिहार के गृह मंत्री कहां है अचेतन अवस्था में आ चुके हैं.20 साल में बिहार में जो घटना हुआ उसके दोषी भी लालू यादव को ही दोषी मुख्यमंत्री टहरायेगे.

मुख्यमंत्री के गृह जिला नालंदा में बच्ची की हत्या हुई पैर में कील ठोक दिया गया था उस पर मुख्यमंत्री ने कुछ नहीं बोला.बिहार की जनता बिहार को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है अपराधय के कारण जिन पुलिस वालों के कंधों पर सुरक्षा के जिम्मेदारी है वह भी सुरक्षित नहीं है.यह है नीतीश कुमार का सुशासन का मॉडल बिहार में लॉ ऑर्डर खराब हो चुका है उस पर सरकार बहस नहीं करना चाहती है.सत्ता में बैठे लोग सिर्फ लालू यादव को दोषी टहराने का काम करते है.सत्ता के नेता कहते हैं एनकाउंटर होना चाहिए 20 साल से क्या कर रही है सरकार.दूसरे की सरकार रहती तो हाय तौबा मच जाता.राजपाल भी सभी परिस्थितियों को देख रहे हैं बिहार में बिहार की जनता और सुरक्षित महसूस कर रही है जनता जवाब देगी चुनाव में.पहले की बात सिर्फ चर्चा ना करें आज क्या हो रहा है उसे पर चर्चा होनी चाहिए.पहले कुछ भी होता था आज से अच्छा होता था.मेरे वायरल फोटो होने पर कहा ए आई का जमाना है.बीजेपी के लोग मेरे फोटो का दुरुपयोग कर रहे हैं.महिलाओं का अपमान कर रहे हैं ए आई के द्वारा मेरे सेक्रेटरी ने इसके खिलाफ में शिकायत दर्ज कराई है.पुलिस महानिदेशक और साइबर सेल को शिकायत की गई है.

Next Post

ग्राम पंचायतों और नगर पंचायतों में होंगे खेल क्लब

Mon Mar 17 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email पटना: बिहार में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत, राज्यभर में ग्राम पंचायत और नगर पंचायत स्तर पर खेल क्लब स्थापित किए जाएंगे। इन खेल क्लबों की स्थापना से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के युवा खिलाड़ियों को […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें