नीतीश कुमार सीएम पद से आज इस्तीफे के बाद बीजेपी के सहयोग से सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी और नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा नई सरकार में डिप्टी सीएम होंगे.कहा जा रहा है की नितीश कुमार को प्रधानमंत्री इस्तीफ से पहले फोन पर बात की. नीतीश कुमार आज ही बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना सकते हैं. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. नीतीश कुमार शाम 5 बजे राजभवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं लेकिन ड़ी खबर सामने आ रही है कि बीजेपी की तरफ से दो डिप्टी सीएम होंगे.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा डिप्टी सीएम बनेंगे. उन्हें विधानमंडल दल का नेता और उपनेता चुना गया है. बीजेपी ने इस बार बिहार में बड़ा बदलाव किया है. पिछली बार बीजेपी ने पिछड़ी जाति से आने वाले तारकेश्वर प्रसाद और रेणु देवी को डिप्टी बनाया था तो वहीं इस बार भूमिहार समुदाय से आने वाले विजय सिन्हा और पिछड़ी जाति से आने वाले सम्राट चौधरी को डिप्टी सीएम बनाया जाएगा.