
कटिहार : रोशना थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष उमाशंकर सिंह पर पशु तस्कर इब्राहिम से तय की गई रकम पचास हजार में चालीस हजार मिलने और शेष दस हजार नहीं मिलने पर मवेशी तस्कर को जेल भेजने की बातचीत करने का एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस संबंध में जब रोशना थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष उमाशंकर सिंह से जब संपर्क साधा गया तो उनसे बात नहीं हो पायी है . कटिहार के पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा इस वायरल ऑडियो पर क्या कार्यवाही करते हैं ? यह ऑडियो करीब दो माह पूर्व का है, अब तो रोशना थाना पुलिस के कार्य शैली पर सवाल उठ रहे हैं कि पशु तस्कर का नेटवर्क कितना मजबूत है .आवाज़ न्यूज़ इस ऑडियो की पुष्टि नही करता है .