असामाजिक तत्वों द्वारा बीच सड़क पर छात्र छात्राओं के साथ मारपीट

Antisocial elements assaulted students on the middle of the road

पटना विश्व विद्यालय में एक बार फिर असामाजिक तत्वों द्वारा बिच सड़क छात्र छात्राओं के साथ मारपीट और छात्रों के कपडे फाड़ने का मामला सामने आया है ताजा घटना पटना के अशोक राज पथ स्थित पटना युविवर्सिटी का है जहाँ अचानक सोमवार को अफरा-तफरी का माहौल बन गया ,पीयू ओपी की पुलिस देखती रही.दरअसल पीयू के दिशा छात्र संगठन के छात्रों को रोड पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटने की बात कही जा रही है ,जिस घटना में करीब आठ से दस छात्र-छात्राएं घायल हुए है ,मिली जानकारी के अनुसार पीयू लाइब्रेरी में बैठने को लेकर दो दिन पूर्व मारपीट की घटना हुई थी जिस मामले में दोषी छात्रों पर करवाई की मांग को लेकर दिशा छात्र संगठनों के द्वारा रैली निकाला गया था ,आरोप है की जिस दरम्यान पटना यूनिवर्सिटी के कुछ छात्रों ने रैली निकाल रहे छात्र छात्राओं से बीच सड़क पर जमकर मारपीट किया गया।

वही मारपीट के समय आसपास में भगदड़ का माहौल बन गया रह, मारपीट पटना कॉलेज के कैंपस से शुरू हुआ ,जिस दरम्यान पीयू के ओपी की पुलिस मुंह ताकती रही, छात्रों का विवाद रमना रोड में खत्म हुआ। वही यूनिवर्सिटी के छात्रों ने रमना रोड स्थित सर्वोदय सिविल सर्विसेज के इंस्टिट्यूट मैं जमकर लाठी-डंडे ईट पत्थर और रॉड से जमकर हमला किया और तोड़फोड़ भी की गई इस हमले में 10 लोग घायल हो गए वही घायल छात्राओं ने यूनिवर्सिटी के छात्रों पर पीयू छात्राओं से छेड़खानी कपड़े फाड़ने का आरोप लगाते हुए पीरबहोर थाना में मामला दर्ज कराया है,वही सभी घायलों का इलाज पटना के पीएमसीएच में चल रहा है फिलहाल पुलिस ने मामले के संज्ञानमें एते ही दोषी छात्रों की पहचान करने में जुट गई है!

Next Post

BREAKING भाजपा के पूर्व एमएलसी अर्जुन साहनी सड़क हादसे में बाल बाल बच्चे

Tue Jul 4 , 2023
Former BJP MLC Arjun Sahni children in road accident

आपकी पसंदीदा ख़बरें