पटना विश्व विद्यालय में एक बार फिर असामाजिक तत्वों द्वारा बिच सड़क छात्र छात्राओं के साथ मारपीट और छात्रों के कपडे फाड़ने का मामला सामने आया है ताजा घटना पटना के अशोक राज पथ स्थित पटना युविवर्सिटी का है जहाँ अचानक सोमवार को अफरा-तफरी का माहौल बन गया ,पीयू ओपी की पुलिस देखती रही.दरअसल पीयू के दिशा छात्र संगठन के छात्रों को रोड पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटने की बात कही जा रही है ,जिस घटना में करीब आठ से दस छात्र-छात्राएं घायल हुए है ,मिली जानकारी के अनुसार पीयू लाइब्रेरी में बैठने को लेकर दो दिन पूर्व मारपीट की घटना हुई थी जिस मामले में दोषी छात्रों पर करवाई की मांग को लेकर दिशा छात्र संगठनों के द्वारा रैली निकाला गया था ,आरोप है की जिस दरम्यान पटना यूनिवर्सिटी के कुछ छात्रों ने रैली निकाल रहे छात्र छात्राओं से बीच सड़क पर जमकर मारपीट किया गया।
वही मारपीट के समय आसपास में भगदड़ का माहौल बन गया रह, मारपीट पटना कॉलेज के कैंपस से शुरू हुआ ,जिस दरम्यान पीयू के ओपी की पुलिस मुंह ताकती रही, छात्रों का विवाद रमना रोड में खत्म हुआ। वही यूनिवर्सिटी के छात्रों ने रमना रोड स्थित सर्वोदय सिविल सर्विसेज के इंस्टिट्यूट मैं जमकर लाठी-डंडे ईट पत्थर और रॉड से जमकर हमला किया और तोड़फोड़ भी की गई इस हमले में 10 लोग घायल हो गए वही घायल छात्राओं ने यूनिवर्सिटी के छात्रों पर पीयू छात्राओं से छेड़खानी कपड़े फाड़ने का आरोप लगाते हुए पीरबहोर थाना में मामला दर्ज कराया है,वही सभी घायलों का इलाज पटना के पीएमसीएच में चल रहा है फिलहाल पुलिस ने मामले के संज्ञानमें एते ही दोषी छात्रों की पहचान करने में जुट गई है!