JDU राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने सभी नेता दिल्ली रवाना,तेजस्वी यादव का BJP पर तंज

All JDU leaders leave for Delhi to attend national executive meeting

जदयू अध्यक्ष ललन सिंह के हटने की अटकलें सही होंगी और सबकुछ पलटेगा या पार्टी के दावा मुताबिक सब ठीक है, रहेगा? इन सवालों का जवाब कल मिलेगा। सीएम नीतीश कुमार जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए पटना से रवाना हो गए।

मंत्री सुनील कुमार ,अशोक चौधरी मंत्री विजेंद्र यादव और संजय झा दिल्ली रवाना हुए हैं वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी दिल्ली रवाना हुए हैं मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी का चुनाव है हम लोग उसमें शामिल होने के लिए जा रहे हैं हर साल यह चुनाव होता है वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष के सवाल पर बोले जल्द पता चल जाएगा राष्ट्रीय अध्यक्ष का भी।जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के हटने की अटकलें सही होंगी और सबकुछ पलटेगा या पार्टी के दावा मुताबिक सब ठीक है, रहेगा? इसका जवाब भी संभवत: शुक्रवार को ही मिले। दिल्ली रवाना होने से पहले सीएम नीतीश कुमार भाजपा के वरीय नेता और केंद्रीय मंत्री रह चुके स्व. अरुण जेटली को श्रद्धांजलि देने कंकड़बाग पहुंचे। अरुण जेटली की जयंती पर उन्हें याद किया। यहां से सीएम नीतीश वापस अपने आवास पर पहुंचे। इसके बाद दिल्ली के लिए पटना एयरपोर्ट से रवाना हुए।

वहीं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने ललन सिंह के इस्तीफे पर कहा कि ललन सिंह के इस्तीफे की खबरें अफवाह हैं। यह भाजपा वालों की साजिश है। हर पार्टी हर साल राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक करती है। राजद ने भी यह बैठक ताल कटोरा स्टेडियम में भी आयोजित किया था। हमने जाति आधारित सर्वेक्षण के माध्यम से जो किया है, उसे ज्यादा नहीं छापा जा रहा है। केवल विपक्ष को नुकसान पहुंचाने की खबरें प्रकाशित की जा रही हैं। 

Next Post

हमारा कोई गठबंधन JDU से नहीं होगा-BJP

Thu Dec 28 , 2023
We will not have any alliance with JDU: BJP

आपकी पसंदीदा ख़बरें