
पटना के IGMS में आज MBBS के सेकंड ईयर के छात्र अभिनव पांडे को अपने ही अस्पताल में बेड नहीं मिलने के कारण मौत हो गया है. दो दिन पहले अभिनव पांडे का एक्सीडेंट हड़ताली मोड़ के पास हुआ था. उसके बाद आनन फानन में पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसको लेकर छात्र नाराज हो गए और डायरेक्टर का घेराव किया था और IGMS में हंगामा भी किया था छात्रों का आरोप है कि IGMS में बेड मिल गया होता तो उसकी जान बच जाती . अभिनव पांडे मोतिहारी जिला के रहने वाले हैं.