बांका : नक्सली मुड़भेद के बाद भारी मात्रा में हथियार बरामद

बांका : कलोथर जंगल में हुए मुड़भेद के बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन में पुलिस ने भारी मात्रा हथियार और गोली बरामद किया है . बांका SP उपेंद्र नाथ बर्मा ने कहा क़ी पुलिस को सुचना मिली थी कटोरिया थाना के कलोथर जंगल मे कुछ अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देने जूटे है .पुलिस द्वारा गठित टीम औरSTF के सहयोग से जंगल क़ी घेराबंदी क़ी गयी पुलिस को देखकर अपराधियों द्वारा फायरिंग शुरू कर दी . पुलिस द्वारा जबाबी फायरिंग क़ी गयी . फायरिंग रुकने के बाद पुलिस द्वारा सर्च ऑपरेशन मे एक ब्यक्ति घायल अबस्था मे मिला जिसे इलाज के लिए कटोरिया रेफरल अस्पताल लाया गया जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया .पुलिस ने घटनास्थल से तलाशी के दौरान भारी मात्रा मेहथियार बरामद किया जिसमे एक करबाइन एक देशी पिस्टल एक लम्बी नली का देशी कट्टा एबं दो दर्जन जिन्दा कारतूस बरामद किया है .

Next Post

जीतन राम मांझी की नातिन की हत्या

Wed Apr 9 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email गया : टेंटुआ गांव के पास पति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी पति फरार हो गया. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया है. वहीं […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें

News Update