नेपाल में भी भगवान जग्गनाथ की भव्य रथ यात्रा निकला गया।यह यात्रा नेपाल की औद्योगिक राजधानी कहे जाने वाले शहर बीरगंज के गहवा माई मंदिर से निकला गया । रथ यात्रा में भारत व नेपाल के हज़ारों हज़ार भक्तों ने रथयात्रा में भक्तिभाव व श्रद्धापूर्वक से लोगो ने रथयात्रा हिस्सा लिया। रथ यात्रा का दौरान पूरा बीरगंज शहर जय माता दी व जय गहवा माई के नारों से जयघोष से गुंजायमान हो गया। बतादे नेपाल के सिद्ध पीठ मंदिरों में गढ़िमाई , मनोकामना माई, विंध्यवासिनी माईं एवं गहवा माइ सिद्ध पीठ में एक है। यहाँ भारत एवं नेपाल के दूर दूर के भक्त पूजा एवं दर्शन के लिए आते है।पूरे नेपाल में गहवा माईं मंदिर एवं ऐसा सिद्ध पीठ मंदिर है जहाँ नेपाल की आर्मी दशहरे में सलामी देती है और डोली पूजा में बैंड बाजा के साथ शामिल भी होती है।
नेपाल में भी भगवान जग्गनाथ का भव्य रथ यात्रा निकला गया
A grand Rath Yatra of Lord Jagannath was organized in Nepal also