बिहार कैबिनेट की बैठक हुई खत्म ,कुल 14 एजेंडा पर लगी मुहर

Bihar cabinet meeting ends

बिहार कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई। कुल 14 एजेंडा पर लगी मुहर ।विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा के क्षेत्रीय कार्यालय में ग्रुप डी के आवेदन के लिए कोई FEE नही लगेगा। तीन लाख 46 हजार 777 आवेदन करता को लाभ मिलेगा। परीक्षा शुल्क माफी पर कैबिनेट की मुहर।

बिहार के इंजीनियरिंग छात्रों को दस हजार रुपए का स्टाइपेंड मिलेगा। इंटर्नशिप पर यह राशि दी जायेगी। B tech के सातवे सेमेस्टर में इंटर्नशिप करने पर राशि मिलेगी। बिहार सरकार ने लाई नई पॉलिसी।NIT पटना में इनक्यूबेशन सेंटर भवन बनेगा। B प्लस G प्लस 4 स्टोरी बिल्डिंग बनेगा। कुल 47.76 करोड़ रुपए खर्च से यह इमारत बनेगा। वित्तीय वर्ष 2024 25 में स्वीकृत दी गई है।पशु पालक को वेटनरी डॉक्टर उनके घर तक पहुंच कर जानवर को स्वास्थ्य देखेंगे। सात निश्चय पार्ट 2 के तहत बेहतर पशु स्वास्थ्य प्रबंधन पर कुल 64 करोड़ रुपए 50 लाख रुपए खर्च होगी।

कैबिनेट का सबसे बड़ा फैसला बिहार सरकार 2165 पंचायत भवन बनाएगी। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में 1083 और सामान्य क्षेत्र में 1082 भवन बनेंगे। कुल 6 हजार करोड़ 10 लाख 38 हजार 707 करोड़ रुपए खर्च होंगे ।

Next Post

BIG BREAKING : मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जदयू एमएलसी पर बड़ी कार्रवाई

Tue Feb 6 , 2024
Major action taken against JD(U) MLC in money laundering case

आपकी पसंदीदा ख़बरें