विभिन्न मांगों को लेकर पीडीएस डीलर हड़ताल पर

PDS dealers go on strike over various demands

विभिन्न मांगों को लेकर पीडीएस डीलर सोमवार से हड़ताल पर चले गए हैं। प्रदेश नेतृत्व के आह्वाहन पर पीडीएस डीलरों की हड़ताल की वजह से खाद्दान्न आपूर्ति योजना के तहत खाद्दान्न की आपूर्ति ठप हो गई है। फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री वरुण कुमार सिंह ने बताया कि आठ सूत्री मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल किया गया है। डीलरों द्वारा मार्जिन मनी 300 रुपये प्रति क्विंटल करने, पूर्व की तरह सोमवार को छुट्टी करने, गुजरात सरकार की तर्ज पर 30 हजार रुपया मासिक मानदेय करने, अनुकंपा में 58 वर्ष की बाध्यता को खत्म करने सहित आठ सूत्री मांग की गई है। मांग पूरी होने तक हड़ताल जारी रहने की बात कही है। उन्होंने कहा कि अनुमंडल स्तर पर टीम बनाकर भ्रमण भी किया जाएगा ताकि हड़ताल को सफल बनाया जा सके। पीडीएस के हड़ताल के कारण अब गरीब लोगों को सरकारी अनाज नहीं मिलने से उनके ऊपर भुखमरी की समस्या उत्पन्न लगी है। गुरुवार को प्रदेश महामंत्री वरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में पीडीएस डीलरों के साथ एक बैठक भी किया गया।

Next Post

नालंदा जिले के रहुई में सड़क हादसे में तीन की मौत

Fri Jan 5 , 2024
Three killed in road accident in Nalanda district

आपकी पसंदीदा ख़बरें