
बेगूसराय : पुलिस ने अलग-अलग दो हत्याकांड और एक ज्वेलर्स दुकान में लूट कांड में शामिल 6 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.सिंघौल थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी हथियार के साथ कहीं जा रहे है , इसी सूचना पर सिंघौल थाना पुलिस ने दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तारकर लिया , जिसके निशानदेही पर अलग-अलग जगह पर छापेमारी कर चार अन्य अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया . एसपी मनीष ने बताया कि 19 मार्च 2025 को मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी गांव निवासी दीपक कुमार की घर से बुलाकर हत्या कर दी गई थी.इस हत्याकांड को अवैध संबंध और अश्लील वीडियो बनाकर प्रताड़ित करने की वजह से घटना को अंजाम दिया गया था. वही सिंघौल के आकाशपुर गांव में 9 मार्च को दूध व्यवसायी रामनिवास सिंह की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी.
इस मामले में भी गिरफ्तार अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है .इसके साथ ही नगर थाना के मुख्य बाजार में स्वर्ण आभूषण दुकान में सुबह-सुबह हथियार के बल पर लूटपाट की कोशिश की गई थी इस मामले में भी बदमाशों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. गिरफ्तार अपराधियों में ,मयंक कुमार, किशन कुमार , राहुल कुमार सुमन कुमार, रोहित कुमार और अमित कुमार शामिल है इनके पास से तीन पिस्तौल कारतूस और बाइक बरामद किया गया है.