गया : एंबुलेंस  से 212 बोतल शराब बरामद

212 bottles of liquor recovered from ambulance

गया डोभी थाना उत्पाद विभाग द्वारा जिले में व्यापक पैमाने पर शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन शराब माफिया भी बिहार में शराब लाने व बेचने को लेकर तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. इसी क्रम में उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा चेकिंग के दौरान एंबुलेंस वाहन में रखे ताबूत से 212 बोतल शराब की बरामद की गई है. इस मामले में 2 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.इस संबंध में उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जिले के डोभी थाना क्षेत्र के धीरजा पुल के पास चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान एक एंबुलेंस वाहन में रखे ताबूत से विदेशी शराब की 212 बोतल बरामद की गई. इस मामले में वाहन पर सवार ललित कुमार महतो एवं पंकज कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के क्रम में दोनों ने बताया कि वे शराब को रांची से मुजफ्फरपुर लेकर जा रहे थे. उन्होंने कहा कि ताबूत को देखने से ऐसा लग रहा था कि शायद उसमें शव रखा हो. ताबूत को ऊपर से कफ़न भी पहनाया गया था. लेकिन जब चेकिंग की गई इसमें विदेशी शराब की 212 बोतल बरामद की गई है. कागजी करवाई करने के बाद गिरफ्तार दोनों लोगों को जेल भेज दिया जाएगा.

Next Post

लालगंज थाना परिसर में जप्त गाड़ियों में लगी आग

Mon Mar 27 , 2023
Seized vehicles caught fire in Lalganj police station premises

आपकी पसंदीदा ख़बरें