वैशाली : दहेज में कार नहीं मिलने पर पत्नी की हत्या

वैशाली : दहेज की मांग पूरी न होने पर एक विवाहिता की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। कार्ताहां थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में 23 वर्षीय प्रतिमा कुमारी की उसके पति और ससुराल वालों ने फांसी लगाकर हत्या कर दी. मृतका के गले पर फांसी के काले निशान मिले हैं.पुलिस ने आरोपी पति विकास कुमार और उसके माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया है.मृतका के पिता ने बताया कि डेढ़ साल पहले उनकी बेटी की शादी हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी. दहेज में रुपए और जेवरात दिए गए थे, लेकिन ससुराल वाले फोर व्हीलर कार और सोने की चेन की मांग कर रहे थे.प्रतिमा अपने मायके वालों को इस बारे में बताती रहती थी. आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वे कार और सोने की चेन नहीं दे पा रहे थे. इसी को लेकर ससुराल वाले उसके साथ मारपीट करते थे.आधी रात को पड़ोसी से सूचना मिली कि उनकी बेटी की हत्या कर दी गई है. जब वे ससुराल पहुंचे तो देखा कि बेटी का शव बेड पर पड़ा था और उसके गले पर फांसी के निशान थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

Next Post

30 जून तक बिहार की ग्रामीण सड़कें होंगी गड्ढामुक्त

Wed Feb 19 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email बिहार के ग्रामीण इलाकों के लिए अच्छी खबर है….मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ग्रामीण सड़कों के कायाकल्प का बीड़ा उठाया है। 30 जून तक बिहार के सभी 38 जिलों की ग्रामीण सड़कें गड्ढामुक्त हो जाएंगी। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में सुगम यातायात सुनिश्चित हो सकेगा। यही […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें