सिविल सेवा में उतीर्ण सभी अभ्यर्थियों को केन्द्रीय मंत्री पशुपति पारस ने बधाई दी

Union Minister Pashupati Paras congratulated all the candidates who passed the Civil Services

यू.पी.एस.सी सिविल सेवा परीक्षा 2022 में सफल अभ्यर्थियों को राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री श्री पशुपति कुमार पारस ने हार्दिक बधाई और शुभकामना दी।प्रदेश प्रवक्ता ललन कुमार चन्द्रवंशी ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री श्री पारस ने बिहार के नौजवानों और छात्र छात्राओं के बारे में कहा कि बिहार की मिटटी इतनी उर्जावान है कि बिहार के लोग अपने संघर्ष, मेहनत लगन और कठिन परिश्रम के कारण देश के सभी कोने में बिहार का नाम रौशन कर रहे हैं। आगे श्री पारस ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नारी शक्तिकरण का देन है कि महिला के साथ-साथ बिहार की छात्राएं भी देश दुनिया में अपने माँ- बाप का नाम रौशन कर रही है।

आगे श्री पारस ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जिस तरह विदेशों में भारत का नाम रौशन कर रहे हैं यह हम सभी देशवासियों के लिए गौरव की बात है।आगे प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रीय लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह समस्तीपुर सांसद प्रिंस राज ने यू.पी.एस.सी के 2022 के उर्तीण सभी अभ्यर्थियों की ढेर सारी शुभकामनाएं दी और कहा कि इसी तरह इमानदारी के साथ देश की सेवा करने की नेक सलाह दी।आगे प्रिंस राज पासवान ने कहा कि जो अभ्यर्थी सफल नहीं हुए उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। आगे अपने मिशन को इमानदारीपूर्वक कायम रखें आप की सफलता अवश्य मिलेगी। प्रदेश प्रवक्ता ललन कुमार चन्द्रवंशी ने रालोजपा परिवार के तरफ से टाॅप चार अभ्यर्थियों को विशेष रूप से इशिता किशोर, गरीमा लोहिया, उमा हरित और स्मृति मिश्रा के साथ सभी यू.पी.एस.सी में उतीर्ण अभ्यर्थियों को बधाई दी है।

Next Post

नालंदा : मुखिया पद के उपचुनाव

Thu May 25 , 2023
chieftainship by-election

आपकी पसंदीदा ख़बरें