मधेपुरा : हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

Three criminals arrested with weapons

मधेपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है जहाँ आलमनगर थाना के पुलिस ने नरथुआ गांव जाने वाली रोड में बसबिट्टी के पास से तीन अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है . आलमनगर थाना की पुलिस पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली कि नरथुआ गांव के पास अपराध की योजना बना रहे अपराधी के बारे में पुलिस पदाधिकारी ने जिले के एसपी को दी सूचना जिले के एसपी संदीप सिंह ने उदाकिशुनगंज सीडीपीओ के नेतृत्व में टीम बनाकर छापामारी का निर्देश दिया आलमनगर थाना की पुलिस पदाधिकारी की टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन अपराधी को गिरफ्तार किया इनके पास से एक देसी कट्टा दो जिंदा कारतूस दो चाकू दो मोबाइल एक मोटरसाइकिल को पुलिस ने जप्त किया गया है .

Next Post

नालंदा :कतरीसराय प्रखंड के रसलपुर गांव में जल संकट गहराया

Mon Jun 24 , 2024
Water crisis deepens in Rasalpur village of Katrisarai block

आपकी पसंदीदा ख़बरें