
जदयू कार्यालय में अशोक चौधरी ने कहा की बिहार के लिए कांग्रेस को NDA की चिंता करने की जरूरत नहीं है .बिहार में मुख्यमंत्री का सीट खाली नहीं है .देश में प्रधानमंत्री और बिहार में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार चल रही है. विपक्ष का आरोप है कि कश्मीर में पर्यटकों पर हमला होता है और प्रधानमंत्री बिहार में आकर सियासत कर रहे हैं ,इस पर अशोक चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में लाखों की संख्या में लोग इस धूप में बैठे रहे ,यह देख करके विपक्ष बौखलाया हुआ है .प्रधानमंत्री काश्मीर मामले पर कहा कि आतंकवाद के खिलाफ किसी भी स्तर तक जा सकते हैं. प्रधानमंत्री मोदी मोहन सिंह जैसा मौन रहते तो अच्छा होता.अशोक चौधरी ने कहा कि पहलगाम में पर्यटकों को आतंकियों ने निशाना बनाया तो इसके बाद अमित शाह प्रधानमंत्री बैठक कर नेशनल इंटरनेशनल पॉलिटिक्स को देखते हुए वैसे आतंकवादी को जड़ से खत्म करने का प्लान तैयार हो रहा है .निर्दोष लोगों पर हमला हुआ है ऐसे आतंकियों को चुन चुन कर मारेगें .