
बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला है।उन्होंने कहा कि बिहार की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और “मोदी की गारंटी” पर भरोसा करती है। पीएम मोदी ने पहले भी बिहार को सवा लाख करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की सौगात दी थी और उन्होंने बिहार के विकास के लिए लगातार काम किया है।जयसवाल ने विपक्ष को “बरसाती मेंढक” बताते हुए कहा कि जब मोदी देश की ताकत को दुनिया में स्थापित कर रहे हैं, तब विपक्ष केवल बयानबाजी कर रहा है।
उन्होंने आतंकवाद को लेकर भी सख्त लहजा अपनाते हुए कहा कि भारत अब पहले जैसा नहीं रहा,अगर कोई भारत की ओर आंख उठाएगा, तो हम घर में घुसकर मारेंगे।