तेरे नाम से आज नाम हुआ है , सच कहता हूँ आज मुझकों तुझसे ही प्यार हुआ हैं. तुम कह दो तो तेरे प्यार में सब कुछ लुटा दूंगा। तुम जो नही मिली तो खुद को मिटा दूंगा . कुछ इसी अंदाज में अपने किन्नर प्रेमिका से मिलने के लिए, हरियाणा के रहने वाला एग्रीकल्चर बी-टेक का छात्र हुसैनुद्दीन हजारो किलोमीटर दूर से चलकर एक सप्ताह पहले, बक्सर के नवानगर में पहुँचता है लेकिन किन्नर प्रेमिका ना तो अपने प्रेमी के साथ रहने को तैयार होता है, और ना ही उसके साथ जाने को,फिर क्या था? तीखी बहस के बाद देखते ही देखते हुसैनुद्दीन ने खुद के शरीर पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली, और अपने प्रेमिका को भी उस आग की लपटें में लेने की कोशिश की लेकिन वह धक्का देकर भाग निकला।
आसपास के लोगो की जब पर उस पर नजर पड़ी तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया जंहा उसका इलाज चल रहा है। जिले के डुमराँव अनुमण्डल के नवानगर प्रखण्ड अंतर्गत स्थानीय बाजार में, कोलकता से आये हुए किन्नर कलाकारों के द्वारा जीविकोपार्जन के लिए शादी विवाह के मौके पर स्टेज प्रोग्राम किया जाता है। इसी दौरान हरियाणा के रहने वाला एग्रीकल्चर बी- टेक के छात्र हुसैनुद्दीन , को इंस्टाग्राम के जरिये चांदनी और मुस्कान नाम के दो किन्नरों से संपर्क हुआ, धीरे धीरे यह पहचान प्रेम में बदल गया। जिससे मिलने के लिए हरियाणा का छात्र 17 जून को सैकड़ों किलोमीटर दूर से चलकर बक्सर पहुँच गया। और प्रेमी किन्नर के साथ शादी करने का जिद्द करने लगा, किन्नर ने जब शादी करने से इनकार कर दिया। तो युवक इस सदमे को बर्दास्त नही कर सका औऱ खुद के शरीर में आग लगा ली।
सदर अस्पताल में इलाजरत हरियाणा के रहने वाला छात्र हुसैनउद्दीन, ने बताया कि इंस्टाग्राम के जरिए चांदनी नामक किन्नर से उसका जान पहचान हुआ था। धीरे-धीरे यह पहचान प्रेम में बदल गया और अक्सर उससे मिलने के लिए युवक हरियाणा से चलकर बक्सर आता था। इस बार भी 17 जून को चांदनी के बुलाने पर ही युवक बक्सर के नवानगर में पहुंचा था । लेकिन किसी बात को लेकर दोनों में मतभेद हो गया। युवक का आरोप है कि चांदनी किन्नर अपने एक सहयोगी के साथ मिलकर उसके शरीर पर पहले पेट्रोल डाला, और फिर दूसरे ने आग लगा दी जिससे वह पूरी तरह से झुलस गया है। वही इस मामले को लेकर जब आरोपी किन्नर चांदनी और मुस्कान से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि, छात्र का आरोप बेबुनियाद है। इंस्टाग्राम पर हम दोनों की पहचान हुई थी , पहले भी वह मिलने के लिए आता था।
इस बार साथ रहने का जिद्द करने लगा हमलोगों ने मना किया तो खुद ही आग लगाकर हमको भी जलाने की कोशिश किया उसे धक्का देकर किसी तरह हम भाग निकले। वही इस मामले को लेकर जब आरोपी किन्नर चांदनी और मुस्कान से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि, छात्र का आरोप बेबुनियाद है। इंस्टाग्राम पर हम दोनों की पहचान हुई थी , पहले भी वह मिलने के लिए आता था। इस बार साथ रहने का जिद्द करने लगा हमलोगों ने मना किया तो खुद ही आग लगाकर हमको भी जलाने की कोशिश किया उसे धक्का देकर किसी तरह हम भाग निकले। वह इस घटना को लेकर बक्सर पुलिस कप्तान नीरज कुमार सिंह ने बताया कि ,यह मामला आत्मीय संबंध का है इस मामले में एफ आई आर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जो भी बात सामने आएगी उसके अनुसार करवाई की जाएगी।