अरवल एवं औरंगाबाद जिला के कुख्यात लुटेरा राजेश पासवान उर्फ काना को बेंगलुरू से गिरफ्तार कर लिया गया। बिहार एसटीएफ की विशेष टीम द्वारा अरवल जिला का एक लाख रुपये के ईनामी एवं कुख्यात वांछित अपराधी राजेश पासवान उर्फ काना पे० सिद्धेश्वर पासवान उर्फ कैलाश पासवान सा० भरूब थाना ओबरा जिला औरंगाबाद को बेंगलुरू के कुल्लुर थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया। उक्त अपराधी के खिलाफ औरंगाबाद एवं अरवल जिला के विभिन्न थानों में लूट एवं डकैती के कई कांड दर्ज हैं।
आपकी पसंदीदा ख़बरें
-
February 16, 2023
राम विलास पासवान के भाई नहीं नीतीश के एजेंट है पारस – सौरभ
-
December 15, 2023
पशुपति कुमार पारस के भतीजा की शादी पहुंचे प्रधानमंत्री समेत कई नेता