जेडीयू अधिवक्ता बैठक में नीतीश कुमार ने कहा NDA को मिलेगी बड़ी जीत

बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गतिविधियाँ तेज हो गई हैं. आज पटना स्थित जेडीयू प्रदेश कार्यालय में पार्टी के विधि प्रकोष्ठ की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी भाग लिया और कार्यकर्ताओं को जीत का भरोसा दिलाया.जेडीयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित इस बैठक में बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने भाग लिया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वागत करते हुए उन्हें सम्मानित भी किया. अधिवक्ताओं ने भरोसा जताया कि 2025 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरेगी.नीतीश कुमार ने कहा की “हमसे जो उम्मीद आप लोगों ने जताई है, वो हमें भी भरोसा देती है कि जेडीयू एक बार फिर मजबूती से वापसी करेगी.

हम शुरू से बीजेपी के साथ थे, बीच में दो बार इधर-उधर चले गए थे, लेकिन अब कहीं नहीं जाएंगे.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल पर निशाना साधते हुए कहा कि जब वे सत्ता में थे, तब महिलाओं के लिए कोई खास काम नहीं किया गया. उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार ने हर वर्ग, हर समाज और खासकर महिलाओं के लिए सबसे ज़्यादा कार्य किए हैं.”हमने महिलाओं के लिए आरक्षण से लेकर योजनाओं तक कई काम किए। जो लोग सिर्फ बोलते हैं, उन्होंने कभी काम नहीं किया। हमें उम्मीद है कि इस बार भी सरकार हमारी बनेगी और जेडीयू सबसे मजबूत पार्टी होगी.

Next Post

दानपुर राजगीर पैसेंजर में लूटपाट

Sat Apr 26 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email दानपुर राजगीर पैसेंजर ट्रेन में वेना और रहुई के बीच शुक्रवार की देर रात यात्रियों के साथ अज्ञात अपराधियों ने मारपीट कर उन्हें लूटकर फरार हो गया। इस घटना में एक ही परिवार के 3 लोग जख्मी हो गए। रोहित कुमार, रिंकू देवी और […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें

News Update