नालंदा : मृतक के परिजनों के द्वारा अस्पताल तोड़फोड़ और हंगामा

Hospital sabotage and uproar by the relatives of the deceased

पावापुरी ओपी थाना क्षेत्र इलाके के वर्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान पवापुरी में उसे वक्त अचानक अपराध आफरी मच गई जब अचानक मृतक के परिजनों के द्वारा अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में जमकर तोड़फोड़ और हंगामा करना शुरू कर दिया। बताया जाता है कि नवादा जिले में हरीश कुमार की सड़क हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। जिसे इलाज के लिए पावापुरी ओपी थाना क्षेत्र के वर्धमान आयुर्वेद विज्ञान संस्थान पवापुरी में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था। जहां चिकित्सा को ने उसे इलाज के क्रम में मृत घोषित कर दिया।

अपने मरीज की मृत की बात सुनकर परिजन भड़क उठे और डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए करीब आधे घंटे तक जमकर इमरजेंसी वार्ड में तोड़फोड़ एवं हंगामा किया। इस दौरान परिजनों के द्वारा अस्पताल के अंदर टेबल कुर्सी एवं शीशे के गेट को भी तोड़ दिया बीच बचाव में आए एक एटेंडेंट को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद मामला शांत हुआ। वही इस घटना के बाद ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्यकर्मियों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। हालांकि घटना के बाद कोई भी स्वास्थ्यकर्मी कैमरे के सामने बोलने से परहेज कर रहे हैं।

Next Post

नालंदा : ठग का गिरोह का पर्दाफास

Wed Aug 9 , 2023
gang of thugs busted

आपकी पसंदीदा ख़बरें