एलएनएमआई के छात्रों का शानदार प्लेसमेंट

ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान (एल्यूमनाई) के छात्रों ने एक बार फिर अग्रणी कंपनियों में प्लेसमेंट हासिल कर शानदार प्रदर्शन किया है। वर्ष 2025 में कुल 188 छात्रों का प्लेसमेंट 44 विभिन्न कंपनियों में हुआ है। यह जानकारी शनिवार को एलएनएमआई परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में संस्थान के निदेशक डॉ एस सिद्धार्थ ने दी।इस मौके पर उन्होंने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता हमारे छात्रों की कड़ी मेहनत, प्रतिबद्धता और प्रतिभा का प्रमाण है। साथ ही हमारे प्लेसमेंट सेल की उत्कृष्ट ट्रेनिंग और मार्गदर्शन की उपलब्धि है। हमें गर्व है कि हमारे छात्र विश्व की शीर्ष कंपनियों के साथ अपने करियर की शुरुआत कर रहे हैं।

इसी दौरान उन्होंने संस्थान के बारे में जानकारी दी कि यहां दो नए ब्लॉक, एनेक्सी और फैकल्टी ब्लॉक भी बन रहे हैं। फैकल्टी ब्लॉक में स्टार्टअप हब भी रहेगा। इसका उद्देश्य युवा उद्यमियों को मौका देना है। उन्होंने कहा कि हमें सिर्फ नौकरी लेना नहीं देने वाला भी होना चाहिए। वहीं, एक्जेक्यूटिव ब्लॉक का निर्माण पूरा हो गया है, जिसका उद्घाटन जून महीने में होगा। साथ ही दो नए कोर्स एमबीए फाइनेंस एवं एमबीए लॉजिस्टिक्स शुरू किए जा रहे हैं। इसके साथ ही मई महीने से नए शिक्षकों की बहाली भी होने वाली है।संस्थान के कुल सचिव सुधीर कुमार ने सभी रिक्रूटर का आभार करते हुए कहा कि हम छात्रों को केवल शैक्षणिक रूप से ही नहीं , बल्कि एक संपूर्ण व्यक्तित्व के रूप में विकसित करने का प्रयास करते हैं। ताकि वे इस प्रतिस्पर्धा युग में अपनी अलग अलग पहचान बना सकें।

संस्थान की प्लेसमेंट प्रभारी डॉ प्रीति सिंह ने इस अवसर पर खुशी अभिव्यक्त करते हुए कहा कि यह उपलब्धि हमारे संस्थान की अकादमिक और व्यवसायिक उत्कृष्टता की शाख को अधिक सुदृढ़ बनाती है।इन कंपनियों में मिला मौका .इन कंपनियों में फेडरेल बैंक, कॉम्फेड, आसुस इंडिया, अदानी विल्मर, जीविका, पैंटालून्स, अमूल, एचडीएफसी लाइफ, आईटीसी, पेप्सीको, आईसीआईसी प्रूडेंशियल,एसबीआई लाइफ, एल एंड टी फाइनेंस, रिलायंस डिजिटल, हिमालया वेलनेस, यूनाइटेड एकता, इंडस टावर्स, एयरटेल एवं वोडाफोन आइडिया आदि शामिल हैं। इन कंपनियों में सबसे ज्यादा 16.4 लाख रुपये का वार्षिक पैकेज फेडरेल बैंक ने ऑफर किया है।

Next Post

रिश्ते को शर्मशार करने वाली घटना,दादा ने अपनी चचेरी पोती के साथ किया दुष्कर्म

Sat Apr 26 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email वैशाली : रिश्ते को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है,जहां दादा ने अपनी चचेरी पोती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है.यह घटना गोरौल थाना क्षेत्र के एक गांव की है. 25 अप्रैल की शाम को नाबालिग लड़की के साथ बिलास राम […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें

News Update