जिला बिधिक सेवा प्राधिकार,वार असोसिएशन और जिला प्रशाशन के द्वारा ब्यवहार न्यायालय में गरीव के बीच बढ़ते ठंड में मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए कंबल का वितरण किया गया।जिला जज,के नेतृत्व में तमाम जज और वकील के साथ सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने अपने हांथो से कंवल का वितरण किया।
कंवल प्राप्त करने के पश्चात गरीव महिलाएं काफी खुश होकर आशीर्वाद देते दिखी।कहा जाता है कि ठंड में गरीव के शरीर को ढांकना सबसे पुण्य माना जाता है।जिला बिधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्रुति कृति ने कहा कि बिधिक सेवा प्राधिकार का यह दायित्व है कि आम जनमानस के हित मे काम करना।
लोगो के बीच बिधिक जागरूकता का कार्यक्रम लगातार चलाया जा रहा है उसीका एक कार्य यह भी था।सदर अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश प्रसाद ने कहा कि जिला प्रशाशन लगातार बढ़ते ठंड को देखते हुए सजग है।जगह जगह अलाव की ब्यवस्था किया है।लगातार कंवल का वितरण किया जा रहा है।