
वैशाली : रिश्ते को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है,जहां दादा ने अपनी चचेरी पोती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है.यह घटना गोरौल थाना क्षेत्र के एक गांव की है. 25 अप्रैल की शाम को नाबालिग लड़की के साथ बिलास राम ने दुष्कर्म किया है. घटना की सूचना पाकर पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की है. 26 अप्रैल को गोरौल थाने में केस नंबर 223/25 दर्ज किया गया.दादा को 2 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया गया है . आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है
महुआ सीडीपीओ कुमारी दुर्गा शक्ति ने बताया कि गरौल थाना क्षेत्र में चेचर दादा के द्वारा 5 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया है. इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के अंदर चेचर दादा को गिरफ्तार करने के उपरांत उसे जेल भेज दिया गया है .