राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है जहां दो लड़कियां एक साथ रहना चाहती हैं लेकिन उनके परिवार वाले उन्हें साथ रहने नहीं दे रहा और एक लड़की श्रेया घोष का कहना है कि हम 18 प्लस हैं यानी हम बालिग हैं और हम दोनों लड़कियां एक साथ रह सकते हैं सरकार ने हमें यह छूट दी है लेकिन मेरी मित्र तनिष्क श्री के परिवार वालों ने मेरे परिवार पर यह आरोप लगाया है कि मेरी बेटी का अपहरण हो गया जबकि ऐसी कोई बात नहीं है.वहीं दूसरी ओर तनिष्क श्री का कहना है कि हम अपनी दोस्त श्रेया घोष के साथ ही रहना चाहते हैं और अगर हम घर वापस गए तो मेरे परिवार वाले मुझे मेरी मित्र और मेरे मित्र के परिवार को मार डालेंगे लेकिन कोई जोर जबरदस्ती किसी के द्वारा मेरे साथ नहीं की गई है मैंने अपनी मर्जी से अपनी मित्र के साथ रहना चाहती हूं और पुलिस से यह सहायता चाहिए कि वह हमारी जान की रक्षा करें l
आपकी पसंदीदा ख़बरें
-
December 31, 2022
सृष्टि के वार्षिकोत्सव में कलाकारों ने मचाया धूम
-
July 10, 2024
नालंदा : 1 लाख का ईनामी बदमाश गिरफ्तार