बीजेपी के चार सौ पार के नारे पर सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा जितना नारा लगाना है 400 का 600 का नारा लगा ले अब बात करने का कोई फायदा नहीं है राज खुल चुका है करीब करीब 4 जून को इसकी पुष्टि हो जाएगी 4जून के पहले किसी का कुछ कहना व्यर्थ है .आज चुनाव प्रचार की आखिरी शाम थी मैं भी चुनाव प्रचार खत्म कर कोलकाता से आ रहा हूं. जब जरूरत होती है वोट देने आता हूं पटना जरूर आता हूं. आपके सामने गया था चुनाव प्रचार की फिर मैं पटना आया मैं अपना वोट डालने के लिए अपने कर्तव्य का पालन करने के लिए हर किसी को वोट डालना चाहिए बाकी जो बातें करूंगा वह 4 जून के बाद करुगा.आखिरी चरण के चुनाव पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा मैं राय रख चुका हूं इंडिया बहुत अच्छा कर रहा है बहुत ही अच्छा कर रहा है. रिजल्ट्स और अप्रत्याशित होंगे इंडिया के फेवर में होंगे ममता जी का और आज जो बंगाल में जो उनकी लहर है पूरे देश में सबसे ज्यादा सबसे बड़ा मतदान अगर कहीं हुआ है तो बंगाल में हुआ है 78% 80% टच कर रहा है और यह जो सातवां चरण है मैं समझता हूं सारे पुराने रिकॉर्ड टूट जाएंगे शायद 80% से अधिक लोग का चुनाव होगा कम से कम बंगाल में उस बिनाह् पर मैं कर सकता हूं कि ममता जी इस बार बिल्कुल स्वीप् करेंगे और इस चुनाव के बाद जो इंडिया के मैसीव विक्ट्री के बाद मुझे पूरा विश्वास है कि ममता जी एक गेम चेंजर बनकर सामने उभर कर आएंगे. एनडीए के यह कहने की बंगाल में जीरो पर आउट होगि ममता इस पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि वह कुछ भी कर सकते हैं क्योंकि उन्होंने कुछ किया ही नहीं है वह महंगाई बेरोजगारी पर बात नहीं करते हैं रुपए की कीमत गिर गए इस पर बात नहीं करते हैं किसानों के लिए जो वादे थे वह पूरे नहीं किए गए हैं सरकार की सारी गारंटी फेल हो गई है.
400 का नारा लगाने से अब कोई फायदा नहीं-शत्रुघ्न सिन्हा
There is no use in raising slogans of 400 now