रोसड़ा के नदी में नहाने दौरान एक 15 वर्षीय बालक डूब गया, परिजन व जनप्रतिनिधियों के सूचना पर सीओ वीणा भारती ,थानाध्यक्ष छोटेलाल सिंह एसडीआरएफ टीम के साथ गांव पन्हुच खोजबीन कर नदी से बालक सोनू कुमार का शव बाहर निकाला,घटना की जानकारी मिलते परिवार के लोगों के बीच कोहराम मच गया, घटनास्थल पर मौजूद पुरुष महिलाओं ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव के राम सुखीत मंडल का 15 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार पांच दोस्तों के साथ पास के करेह नदी में नहाने गया हुआ था, नहाने दौरान गहरे पानी चले जाने से डूब गया ,ग्रामीणों के सहयोग से काफी खोजबीन किया गया, नही मिलने पर स्थानीय प्रशासन को सूचना दिया गया, जिसके बाद सीओ बिना भारती शिवाजी नगर थानाअध्यक्ष छोटेलाल सिंह और एसडीआरएफ टीम गांव पहुंचे, काफी घंटो तक खोजबीन करने के बाद बुधवार देर शाम बालक सोनू कुमार का शव नदी से मिला , ग्रामीणों ने बताया कि मृतक सोनू कुमार का पिता राम सुखित मंडल बाहर में रहकर मजदूरी करते हैं, नदी से शव निकलने के बाद मृतक सोनू कुमार की मां रानी कुमारी, दादी सीता देवी, सहित परिवार के लोग फूट फूट रहे थे। मृतक सोनू कुमार को देखने गांव के लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी।
समस्तीपुर : नदी में डूबने से बालक की मौत
Child dies due to drowning in river