प्रचंड गर्मी के बीच नालंदा जिले में ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्र तक पानी की समस्या से लोग काफी परेशान हैं। बात अगर स्मार्ट सिटी बिहार शरीफ की करें तो यहां भी पानी की दिक्कत से रोजाना लोगों को दो-दो हाथ करना पड़ता है। सरकारी ट्यूबवेल खराब होने के कारण पिछले कई दिनों से लगातार एक वक्त से ही पानी का सप्लाई किया जा रहा है। हालांकि प्रशासन का दावा है की जल्दी इस समस्या का निदान कर लिया जाएगा। अब सवाल यह उठता है कि करोड़ों रुपए की लागत से स्मार्ट सिटी शहर बिहार शरीफ के सभी वार्डों में नल जल का कनेक्शन दिया गया बावजूद गर्मी के दिनों पानी की समस्या आखिर क्यों उत्पन्न हो जाती है। स्मार्ट सिटी शहर के छोटी पहाड़ी,बड़ी पहाड़ी, मंसूर नगर, श्रृंगारहाट, खंदकपर समेत कई ऐसे इलाके हैं जहां गर्मी के दिनों में पानी के लिए लोगों को कतारबद्ध होकर घंटो पानी लेने के लिए अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पानी वक्त पर भी सप्लाई नहीं किया जाता है। जिसके कारण घर का सारा काम का छोड़कर पानी के लिए सरकारी नल के पास धरना देना पड़ता है। प्रशासन के द्वारा खराब ट्यूबवेल की मरम्मती की बात कहकर सप्लाई को सुचारू रूप से देने की बात कही जा रही है।
बिहार शरीफ स्मार्ट सिटी में हुई पानी की समस्या से लोग परेशान
People facing water problem in smart city