नालंदा : जेवरात ठगी करने वाला दो व्यक्ति गिरफ्तार

Two people involved in jewelery fraud arrested

हिलसा में नकली नोट के गड्डी देकर जेवरात ठगी करने वाला दो व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने पड़कर जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। दरअसल हिलसा प्रखंड क्षेत्र में आए दिन यह घटना देखने को मिलता रहा है। ठंग के द्वारा महिलाओं को जेवरात कभी सफाई के नाम पर,तो कभी नकली नोट के गड्डी असली नोट बात कर महिलाओं को थाने का मामले सामने आ रहा है। जिसके कारण ठग अब पुलिस के लिए सिर दर्द बन चुका है। दो व्यक्ति हिलसा शहर के बस स्टैंड के पास एक महिला को झांसा देकर ठगी का शिकार बनाने का प्रयास कर रहा था इस दौरान रास्ते से गुजर रही एक महिला शिक्षिका रेणु वर्मा जिसके साथ लगभग 1 वर्ष पहले इसी तरह की घटना घटी था। वह देखकर समझ गई वह तत्परता दिखाते हुए लोगों को इकट्ठा कर दोनों ठगी करने वाले व्यक्ति को धर दबोचा और पुलिस को सौप देने का काम किया है। इस दौरान दोनों ठगी करने वाले व्यक्ति के पास नकली नोट के गड्डी भी बरामद हुआ है। हिलसा पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Next Post

मधुबनी : 17 वर्षीय लड़की का शव पेड़ से लटका मिला

Fri May 10 , 2024
Body of 17 year old girl found hanging from a tree

आपकी पसंदीदा ख़बरें