BIG BREAKING : मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जदयू एमएलसी पर बड़ी कार्रवाई

Major action taken against JD(U) MLC in money laundering case

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जदयू एमएलसी पर ED द्वारा बड़ी कार्रवाई. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बड़ा झटका देते हुए प्रवर्त्तन निदेशालय ने जदयू एमएलसी राधा चरण साह के खिलाफ संपत्तियों को कुर्क करने की बड़ी कार्रवाई की है.

ED ने मंगलवार को मेसर्स ब्रॉडसन कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 26.19 करोड़ रुपये की सीमा तक 2 अचल संपत्तियों को कुर्क किया है. पीएमएलए एक्ट 2002 के तहत राधा चरण साह द्वारा अधिग्रहित इन दोनों संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क किया है.

पिछले वर्ष 13 सितंबर 2023 को ED की टीम ने राधाचरण साह को आरा के फार्म हाउस से पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर पटना लाई थी .बाद में उन्हें बेऊर जेल 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.

एमएलसी से जुड़ा यह मामला लगभग 77 करोड़ 50 लाख रुपये के अवैध धन के शोधन का है. इस संबंध में ED 8/2023 के रूप में पीएमएलए अधिनियम की धारा चार के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है और साह एवं उनके पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.

Next Post

रालोजपा एनडीए का सबसे पुराना व विश्वासी सहयोगी - पशुपति पारस

Fri Feb 16 , 2024
RLSP is NDA's oldest and trusted ally - Pashupati Paras

आपकी पसंदीदा ख़बरें