उच्च न्यायालय के आदेश में जिलाधिकारी ने पंचायत समिति के सदस्यों की बुलाई बैठक

District Magistrate calls meeting of panchayat samiti members in HC order

प्रखंड उपप्रमुख हरनौत के विरूद्ध लाये गये। अविश्वास प्रस्ताव के संदर्भ में उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के आलोक में आज जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में हरदेव भवन सभागार में पंचायत समिति के सदस्यों की बैठक बुलाई गई। इस बैठक में सभी 23 सदस्य उपस्थित हुए।जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों को इस बैठक के उद्देश्य के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। सभी उपस्थित सदस्यों का हस्ताक्षर जिलाधिकारी की उपस्थिति में दर्ज कराई गई।

जिलाधिकारी द्वारा सदस्यों से अविश्वास प्रस्ताव की प्रक्रिया के संदर्भ में किसी तरह की आपत्ति के बारे में पूछा गया। सदस्यों को दिनांक 2 फरवरी के अपराह्न 12:30 बजे तक लिखित रूप में आपत्ति दर्ज कराने का समय दिया गया।

उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि आपत्ति केवल अविश्वास प्रस्ताव की प्रक्रिया से संबंधित होनी चाहिए। वहीं पंचायत समिति सदस्यों ने हरनौत प्रखंड के उप प्रमुख के ऊपर योजना में घालमेल एवं दोरंगी नीति अपनाने का गंभीर आरोप लगाया है।

Next Post

केंद्र सरकार का अंतरिम बजट सिर्फ जुमला - मुकेश सहनी

Thu Feb 1 , 2024
Central government's interim budget is just a jumla

आपकी पसंदीदा ख़बरें