ED की करवाई को लेकर उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा की ये मामला काफ़ी दिन पुराना है.केंद्रीय एजेंसी सबूत के आधार पर करवाई करती है किसी के कहने पर नही .जब से लालू जी मुख्यमंत्री बने है उसी समय से भ्रष्टाचार में डूबे है अब उनपर करवाई की जा रही है.यह कोई नया मामला नहीं है.
जो लोग भ्रष्टाचार करेंगे उनपर ED करवाई होगी.वही झारखण्ड सीएम हेमंत सोरेन के मामले पर भी कहा कि भ्रष्टाचार के आरोप हेमंत सोरेन पर भी लगा है और सबूत के आधार पर पूछ ताछ की जा रही है इसलिए इसमें कोई नई बात नहीं है.
राहुल गांधी के नयाय यात्रा को लेकर उपेन्द्र कुशवाहा ने सवाल उठाते हुए कहा कि वह नयाय यात्रा पर है और बिहार में महागठबंधन की सरकार चली गई है.इंडिया गठबंधन अब नीतीश जी के अलग होने से तास की पत्ते की तरह धराशायी हो गया है.वही उन्होंने एंडीए गठबंधन में सिट बँटवारे को लेकर कहा कि हम सबके यहाँ कोई परेशानी नहीं है सीट का फ़ार्मूला जल्द तय हो जायेगा और सबके सामने आ जाएगा.