अहिरबन जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा

Procession taken out on Ahirban Jayanti

नरकटियागंज में पोखरा चौक से निकलकर पूरे नगर भ्रमण के बाद गोपाला ब्रह्मस्थान परिसर में समाप्त हो गई। शोभायात्रा में कृष्ण राधा,श्रीराम जानकी,भारत माता ,रानी लक्ष्मी बाई समेत अन्य देवी देवताओं के वेष में बच्चों ने प्रस्तुति दी।झांकी देखने के लिए सड़क पर जनसैलाब उमड़ा रहा।गोपाला ब्रह्मस्थान परिसर में वर्णवाल समाज ने एक सभा आयोजित किया गया।सभा का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रदीप दुबे, सीनियर डिप्टी कलेक्टर सुजीत कुमार वर्नवाल, गोरखपुर स्टेशन मास्टर शालू वर्नवाल, नगर सभापति रीना देवी,उपसभापति पूनम देवी, समाज सेवी वर्मा प्रसाद आदि ने किया। अध्यक्षता राकेश वर्णवाल ने की।
संचालन सुधीर आर्य ने किया। सभा मे अतिथियों ने महाराज अहिबरन के जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला। सभा के बाद वर्णवाल समाज के बच्चों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे विजेता बच्चो को पुरस्कृत किया गया।

Next Post

ट्रैफिक पुलिस द्वारा पिटाई किए जाने के विरोध में टोटो चालकों की हड़ताल

Mon Dec 25 , 2023
Toto drivers go on strike to protest against beating by traffic cops

आपकी पसंदीदा ख़बरें