गोपालगंज पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर व्यवसायी से 20 लाख की रंगदारी मांगने वाले एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी का नाम पीयूष पटेल है, जो मीरगंज थाना क्षेत्र के एकडंगा गांव निवासी भूपेंद्र पटेल का पुत्र बताया जाता है पुलिस ने इसके पास से रंगदारी मांगने के लिए इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन को भी बरामद कर लिया है.हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार ने बताया कि बीते 3 दिसंबर को हथुआ थाना क्षेत्र के मोतीपुर चिकटोली गांव निवासी अहमद अंसारी से फोन कर 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी.
रंगदारी मांगने वाले अपराधी ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया था.इसके बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए अपराधी की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया गया था.एसआईटी ने पीयूष पटेल को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया.एसडीपीओ ने कहा कि दहशत फैलाने के लिए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के
नाम पर रंगदारी मांगा गया था.