लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर 20 लाख की रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार

Man arrested for extorting Rs 20 lakh in name of Lawrence Bishnoi

गोपालगंज पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर व्यवसायी से 20 लाख की रंगदारी मांगने वाले एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी का नाम पीयूष पटेल है, जो मीरगंज थाना क्षेत्र के एकडंगा गांव निवासी भूपेंद्र पटेल का पुत्र बताया जाता है पुलिस ने इसके पास से रंगदारी मांगने के लिए इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन को भी बरामद कर लिया है.हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार ने बताया कि बीते 3 दिसंबर को हथुआ थाना क्षेत्र के मोतीपुर चिकटोली गांव निवासी अहमद अंसारी से फोन कर 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी.

रंगदारी मांगने वाले अपराधी ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया था.इसके बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए अपराधी की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया गया था.एसआईटी ने पीयूष पटेल को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया.एसडीपीओ ने कहा कि दहशत फैलाने के लिए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के
नाम पर रंगदारी मांगा गया था.

Next Post

जीविका दीदियों का 10 सूत्री मांगों को लेकर डीएम कार्यालय समक्ष प्रदर्शन

Tue Dec 19 , 2023
Jeevika Didis' protest in front of DM office over 10-point demands

आपकी पसंदीदा ख़बरें