शिक्षा विभाग के साथ साथ आई सी डी एस भी अब ऐकशन मोड में दिखाई पड़ रहा है!विभाग के निर्देश पर सी डी पी ओ नानपुर रम्भा कुमारी द्वारा पिछले दिनों विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया गया!इस बीच नानपुर प्रखंड का आंगनबाड़ी केंद्र संख्या चार एवं केंद्र संख्या पाँच बन्द पाया गया!नियमतः जिस दिन केंद्रों पर टी एच आर का वितरण होता है उस दिन शाम चार बजे तक केंद्रों पर टी एच आर का वितरण करना होता है!लेकिन उक्त दोनों केंद्र दो बजे के आस पास बन्द पाए गए!सी डी पी ओ ने इस मामले में दोनों केंद्रों की सेविकाओं से स्पष्टीकरण माँगा है!इस मामले के बाद प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं में हड़कम्प मच गया है!अब वे सभी स समय केंद्रों का संचालन करने क़ो बाध्य हो गयी हैँ!
शिक्षा विभाग और आई सी डी एस द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण
Inspection of Anganwadi Centres by Education Department and ICDS