बागमती नदी के पानी से तबाही का नज़ारा

A view of the devastation caused by the water of the Bagmati river

नेपाल द्वारा पानी छोड़े जाने के बाद मुजफ्फरपुर जिले के कटरा में बागमती नदी ने तबाही मचाना शुरू कर दिया है। सैकड़ो घरों में पानी प्रवेश कर चुका है लोग घर से बेघर हो चुके हैं। कटरा प्रखंड अंतर्गत बसघट्टा और बर्री पंचायत पूरी तरह से प्रभावित हुआ है। सैकड़ों घरों में लबालब पानी भर चुका है। बाढ़ के पानी आ जाने की वजह से लोगों का आवागमन पूरी तरह से अवरुद्ध हो चुका है। सड़क के किनारे रहने पर मजबूर हो चुके हैं। अभी तक प्रशासन के द्वारा कहीं पर कोई नाव की व्यवस्था नहीं की गई है। कटरा अंचलाधिकारी के द्वारा स्थल निरीक्षण की गई है। पंचायत के जनप्रतिनिधि को प्रभावित इलाकों में भोजन की व्यवस्था करवाने की बात कही गई है।

वही जिन लोगों के घरों में पानी प्रवेश कर चुका है फिलहाल राहत को लेकर पॉलिथीन वितरण करने का आदेश दिया गया है।वही इस मामले पर कटरा अंचल अधिकारी मनोज कुमार का कहना है स्थल का महीना किया गया है।। तकरीबन 800 लोगों के घरों में पानी प्रवेश कर चुका है जलस्तर में काफी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। ‌।‌ सभी लोगों को पहले पॉलिथीन वितरण किया जाएगा जनप्रतिनिधि को प्रभावित लोगों को मुफ्त भोजन करवाने की बात कही गई है।। वही बाढ़ को देखते हुए मेडिकल टीम को अलर्ट किया गया है

Next Post

खगड़िया: 50 हजार का इनामी अपराधी रणवीर यादव गिरफ्तार

Thu Aug 10 , 2023
50 thousand reward criminal Ranvir Yadav arrested

आपकी पसंदीदा ख़बरें