नालंदा : नवजात की मौत के बाद सदर अस्पताल में जमकर हंगामा

Uproar in Sadar Hospital after the death of the newborn

बिहार शरीफ सदर अस्पताल में एसएनसीयू के बाहर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। आपको पता दें कि 9 दिन पहले ही विहार शरीफ सदर अस्पताल में नवजात ने जन्म लिया था। जन्म लेने के नौवे दिन बाद बुधवार की देर रात अचानक बच्चे की तबीयत बिगड़ गई। बच्चे को काफी तेज बुखार था। तबियत बिगड़ने पर बच्चे को एसएनसीयू वार्ड में इलाज के लिए परिजनों ले गए लेकिन वहां गार्ड गेट के बाहर सुरक्षा गार्ड के द्वारा परिजनों को गेट के बाहर ही रोक दिया। परिजनों का आरोप से कि ड्यूटी के वक्त रात में चिकित्सक सोए हुए रहते है।जिसका खामियाजा मरीज और मरीज के परिजनों को भुगतना पड़ता है। रात में भी जब बच्चे की कंडीशन ठीक नहीं थी उसे तेज बुखार भी था।

उस वक्त भी डॉक्टर एसएनसीयू के अंदर सो रहे थे। जिसे कारण बच्चे का वक्त पर उचित इलाज नहीं हो सका और बच्चे की मौत हो गई। बच्चे को बिना देखे ही बुखार की दवा देने की नसीहत परिजनों को दिया गया। बच्चे की मौत के बाद परिजन भड़क गए और एसएनसीयू के बाहर जमकर हंगामा किया और चिकित्सक के साथ हाथापाई भी हुई। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंचे इसके बाद मामले को शांत कराया गया।

Next Post

बागमती नदी के पानी से तबाही का नज़ारा

Thu Aug 10 , 2023
A view of the devastation caused by the water of the Bagmati river

आपकी पसंदीदा ख़बरें